गाज़ियाबाद। प्रदेश में टॉप रहने वाली गाजियाबाद पीआरवी लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं है। उसके चलते साढ़े तीन साल की बच्चे अपने परिवार से मिल सकी। पीआरवी 2152 को शुक्रवार दोपहर 3:32 बजे सूचना मिली थी कि गोविंदपुरम में एक बच्ची लापता हो गई है।
पुलिसकर्मियों ने महज 13 मिनट में बच्ची को प्रीतम फार्म हाउस के पास से बरामद किया और उससे मिली जानकारी के आधार पर उसका घर तलाश निकाला। बच्ची परिवार के साथ मार्केट गई थी और वहां बिछड़ गई।