गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण हापुड रोड़ को मेरठ रोड से जोड़ने के लिए रेलवे की एनओसी का इंतजार कर रहा है। यहां पर आरओबी का निर्माण होना है। अवस्थापना निधि से 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी पास हो चुका है। इस फाटक को हमेशा के लिए बंद करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से अनुमति मिल चुकी है। अब यह फाइल रेलवे के स्तर पर अटकी हुई है। वहां से परमिशन मिलने के बाद अथॉरिटी इस प्रॉजेक्ट के टेंडर की प्रक्रिया शुरू करेगी। रेलवे लाइन के ऊपर पिलर और स्लैब डालने का काम रेलवे करेगा, जबकि दोनों किनारे पर जीडीए निर्माण करेगा।
रेलवे की एनओसी मिलने के बाद इस प्रॉजेक्ट में आने वाली लागत आधे-आधे हिस्से में बंट जाएगी। यदि 20 करोड़ रुपये खर्च होते हैं तो 10 करोड़ रुपये रेलवे और 10 करोड़ जीडीए देगा। दरअसल नियम है कि जब एक रेलवे फाटक बंद होता है और आरओबी का निर्माण किया जाता है तो लागत का 50 फीसदी खर्च रेलवे उठाता है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Subscribe to our News Channel