मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबनेट ने मंगलवार को अनुपूरक बजट के मसौदे को मंजूरी दे दी। यह बजट करीब 38 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। बजट में महत्वपूर्ण योजना के तहत प्रदेश में 45 नए राजकीय डिग्री कालेजों को खोलने के लिए धनराशि का इंतजाम किया गया है। इसके लिए अनुपूरक बजट में धनराशि दिए जाने की संभावना है। यह राजकीय डिग्री कालेज 45 संसदीय क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में घोषित योजनाओं के लिए धनराशि का प्रबंध इस बजट में किया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक राजकीय डिग्री कॉलेज बनाने की योजना है। सरकार का मानना है कि हर संसदीय क्षेत्र में राजकीय डिग्री कालेज होने चाहिए।
अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर बनाने के लिए धनराशि का आवंटन है। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण के लिए 5500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। सड़कों के मद में भी अच्छी खासी धनराशि आवंटित की गई है। कुंभ-2019 तथा वाराणसी में प्रस्तावित एनआरआई सम्मेलन के लिए भी धनराशि आवंटित की जा रही है। इसके अलावा केंद्रीय योजनाओं को गति देने के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रबंध इस बजट के माध्यम से किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के लिए धनराशि का प्रबंध किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन, आवास, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क आदि के लिए पर्याप्त धनराशि दी गई है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad