केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र (प्रभार) आरके सिंह ने ऐलान किया कि अब यूपी का हर घर 31 दिसंबर तक बिजली से रोशन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली वितरण व्यवस्था सुधारने के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की योजना केंद्र ने मंजूर की है।
आरके सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ सौभाग्य योजना के काम की समीक्षा की। बाद में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यूपी में सौभाग्य योजना के काम बेहतर हो रहा है। इसलिए केंद्र सरकार ने निर्णय लिया कि यूपी में हर घर को बिजली कनेक्शन देने का काम इस साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए। पहले यह काम अगले साल 31 मार्च तक पूरा करना था। उन्होंने कहा कि बिजली से रोशन होने वाले हर गांव, तहसील और कस्बे में बाकायदा समारोह कर जश्न मनाया जायेगा। जिन गांव विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है, वहां ऊर्जा विभाग के वाहन घूम कर यह देखेंगे कि कोई घर बिजली की पहुंच से छूट तो नहीं गया है। ऐसा है तो मौके पर ही उसी वाहन में आवेदन दिया जा सकेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, पहले कई मजरों में बिजली नही थी, यह एक बड़ा चैलेंज था, पर अब यूपी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। सौभाग्य योजना के तहत समूचे देश में अगले साल मार्च के आखिरी तक तीन करोड़ 60 लाख घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 18 लाख घरों को बिजली से रोशन करना है। उन्होने कहा कि योगी सरकार ने बेहतरीन कार्यशैली का प्रदर्शन करते हुये योजना के तहत अब तक 54 लाख घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचा दिये है जबकि 64 लाख घरों को अभी बिजली पहुंचाना बाकी है। मंत्री ने कहा कि हम देश में रोज 42 हजार घरों को बिजली कनेक्शन दे रहे हैं। हमारा सारा का सारा जोर ट्रांसमिशन के साथ डिस्ट्रिब्यूशन बेहतर करना है।
मंत्री ने कहा कि, बिजली की चोरी भी हम सहन नही करेंगे। कटिया लगा कर बिजली चोरी करने व वैध कनेक्शन न लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जो अधिकारी काम नही करेगे उनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी। कोशिश है कि हर घर को 24 घण्टे बिजली मिले। गांव मे भी अब हम 17 से 18 घटे बिजली दें रहे है।
मंत्री ने कहा कि, यूपी में एक करोड प्रीपेड मीटर और 40 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जाएंगे। यह काम पूरा होने पर जिसके पूरा बिलिंग एजेंसियों इस काम से हटा दिया जाएगा और बिल में गड़बड़ी, सही रीडिंग न होने जैसी कई समस्याएं नहीं रहेंगी। प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने बताया कि बिजली कंपनियो का सालाना घाटा 32 हजार करोड से घट कर 18 हजार करोड रूपये तक आ गया है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad