शहर में आपराधिक वारदातों के चलते गाज़ियाबाद एसएसपी वैभव कृष्ण ने सख्त कदम उठाए हुए देर रात लोनी इलाके की कसबा पुलिस चौकी के कांस्टेबल अरुण कुमार को सस्पेंड कर दिया। कांस्टेबल पर साथी हेड कांस्टेबल से मारपीट का आरोप था। यही नहीं इसके साथ ही एसएससी वैभव कृष्ण ने मसूरी थाने में तैनात इंस्पेक्टर मनीष को भी सस्पेंड कर दिया, जिनपर हाल ही में मसूरी टोल प्लाजा पर हुई मारपीट के मामले में आरोपियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा था।
मंगलवार को सुबह एसएसपी ने लापरवाही करने वाले 52 दरोगा के कार्य क्षेत्र बदल दिए इसके अलावा एसएसपी ने हाल ही में ट्रेनिंग पूरी कर चुके 120 ने दरोगा को तैनाती दे दी है। अब नए दरोगा अलग-अलग थाने और चौकियों पर तैनात होंगे, क्राइम कंट्रोल में भी इनकी मदद ली जाएगी।
वहीं, दिल्ली से मेरठ जाने वाले नेशनल हाईवे 58 पर जाम की वजह से 9 घंटे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। सुबह और शाम के समय नेशनल हाईवे 58 पर भारी वाहन नहीं चलेंगे। उनका रूट डायवर्ट रहेगा और वो मसूरी से पिलखुआ होते हुए मेरठ की तरफ जाएंगे। एक साथ हुई इन बड़ी कार्रवाइयों के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने कहा कि, पुलिस महकमे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad