राजधानी लखनऊ में हुई डीपीसी की बैठक में उत्तर प्रदेश पुलिस के 94 इंस्पेक्टरों की प्रोन्नति करने का फैसला हुआ। इनमें से 12 इंस्पेक्टरों को प्रोमोट कर सर्कल ऑफिसर (सीओ) का पद दिया गया है। सीओ बनने वाले इंस्पेक्टरों में डी के शाही,गिरजा शंकर त्रिपाठी, विनय गौतम,विमल सिंह, राणा महेंद्र के नाम शामिल।
एडीजी प्रसाशन हरिराम शर्मा ने बताया कि एक जुलाई 2018 से 30 जून 2019 के बीच जैसे-जैसे पीपीएस अफसर रिटायर होंगे वैसे-वैसे 94 इंस्पेक्टर वरिष्ठता सूची के मुताबिक एक-एक करके प्रमोट हो जाएंगे। डीपीसी की बैठक में 94 इंस्पेक्टर के प्रमोशन को मंजूरी मिल गई है। इसमें सिविल पुलिस के इंस्पेक्टर, सशस्त्र पुलिस के आरआई और पीएसी के कंपनी कमांडर शामिल हैं।
आपको बता दें कि एक जुलाई से 30 सितंबर तक डेप्युटी एसपी के 34 पद खाली हुए हैं। जबकि अक्टूबर में आठ डेप्युटी एसपी और रिटायर हो जाएंगे। जिसके बाद एक नवंबर को वरिष्ठता सूची के पहले 42 इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर व आरआई को डेप्युटी एसपी के पद पर प्रमोट कर दिया जाएगा। जुलाई से सितंबर के बीच 12 पद जुलाई में, छह-छह पद अगस्त और सितंबर में डेप्युटी एसपी के रिटायरमेंट से खाली हुए। तीन को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई, जबकि सात अडिशनल एसपी के पद पर प्रमोट हो गए।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad