नवरात्री महोत्सव के तहत जगह-जगह सजे माता के पांडालों का विजया दशमी पर शोभायात्रा के साथ समापन हुआ। क्रॉसिंग रिपब्लिक बंगाली कल्चरल असोसिएशन के पंडाल में भक्तों ने सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को विदाई दी। महिलाओं ने माता की प्रतिमा को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला की शुरुआत की। इसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक से शुरू हुई शोभायात्रा मुरादनगर स्थित गंग नहर पहुंची जहां मूर्ति का विसर्जन किया गया। पिछले नौ दिनों से नवरात्रा महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए और माता के पांडाल सजे थे। शहर में अलग-अलग संगठनों ने मूर्ति को ट्रैक्टर पर सवार कर मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली। कविनगर के विवेकानंद शिशु मंदिर में बंगाली कल्चरल सोसायटी में भी सिंदूर उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गाजे-बाजे के साथ मां की विदाई की गई और हिंडन नदी में प्रतिमा विसर्जित की गई। कालीबाड़ी मंदिर में सर्वजनिन दुर्गा उत्सव में मां को विदा करने के लिए श्रद्धालु खासी संख्या में जुटे थे। इसके बाद मूर्ति को तालाब में विसर्जित किया।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad