महामाया स्टेडियम में आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 31वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता और स्काउट गाइड प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सुनील शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में रजापुर मुरादनगर भोजपुर लोनी और नगर क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने, ब्लॉक स्तर प्रतियोगिताओं को जीतने के बाद प्रतिभाग किया । जनपद स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ी मंडल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।
इस अवसर पर विधायक सुनील शर्मा ने ध्वजारोहण किया एवं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इसके बाद जनपद की सभी टीमें ,मंच को और ध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरी। गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया। सुनील शर्मा ने अपने संबोधन में शिक्षकों से अपील की कि यदि वे चाहें तो बच्चों का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या फिर शिक्षा का। बच्चों से उन्होंने खेल को खेल की भावना के साथ खेलने के लिए मार्गदर्शन दिया तथा बताया कि प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा के लिए बहुत सकारात्मक रणनीति होने के कारण स्थिति में बहुत बदलाव आ चुका है और आने वाले समय में यह तस्वीर और भी बेहतर होनी चाहिये इसके लिए हम सब को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश श्रीवास ने विधायक सुनील शर्मा द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से की गई अपेक्षाओं पर खरा उतरने का वादा किया तथा समस्त खिलाड़ियों को निष्पक्षता और नियमों के अनुसार क्रीड़ा प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक कृष्ण कुमार सिरोही, खंड शिक्षा अधिकारी करुणा शर्मा, इंदिरा चौहान, हिमाचल वशिष्ठ, प्रवीण कुमार तथा आरती गुप्ता मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया। शिक्षक संघ से अनुज त्यागी, अमित गोस्वामी और मनोज डागर , प्रवीण कुमार, प्रीति सिंह ,अमित चौधरी, राजकुमार ,नमिता गौतम, राम भूल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन 1 दिसम्बर को होगा।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad