रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद विकास के तत्वावधान में डॉ. पीके जैन व डॉ. स्वप्न जैन के सहयोग से मोतियाबिंद के निशुक्ल ऑपरेशन के 32 वें शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में 147 मरीजों की आंखों के आपरेशन किये गए। क्लब के सचिव सतीश चंद मित्तल ने बताया कि, शिविर में कुल 510 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 147 का ऑपरेशन किया गया। इसके अलावा उनके ठहरने, दवाईयां व चश्मे की व्यवस्था भी कैंप की तरह से उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद के राजेश अग्रवाल, योगेश गर्ग, राज कौशिक, दिव्या अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, सुरेश गुप्ता, पवन गुप्ता, दिनेश मित्तल, आशुतोष गुप्ता, केके कोहली, अजय जैन, अमित गुप्ता, दीपक गुप्ता, नीरज गुप्ता, राकेश मोहन गुप्ता, डॉ. गोपेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad