इलाहाबाद और फ़ैज़ाबाद जिलों का नाम बदलने के बाद अब हमारे गाज़ियाबाद का नाम बदलने की मांग भी उठने लगी है। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर गाज़ियाबाद का नाम महाराज अग्रसेन नगर रखने की मांग उठाई है। अग्रवाल ने कहा, “गाजियाबाद में सबसे ज्याद वैश्य समाज के लोग रहते हैं। यहां उनकी ही बहुलता है। इस कारण से यहां नाम बदला जाना चाहिए। यह मांग बहुत दिनों से वैश्य समाज के लोग करते चले आ रहे हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुगल शासक गाजीउद्दीन ने गाजियाबाद बसाया था, लेकिन वह एक शासक था, और गाजियाबाद के विकास में वैश्य समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
अग्रवाल ने कहा, “जनपद में सबसे ज्यादा कारोबार वैश्य समाज द्वारा ही किया जा रहा है। सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व भी गाज़ियाबाद जिले से ही जाता है। इसलिए प्रदेश सरकार को हमारी मांग पर ध्यान देना चाहिए। गाजीउद्दी के नाम पर गाज़ियाबाद गुलामी के दिनों की याद दिलाता है। इसलिए इसका नाम प्राथमिकता के आधार पर बदला जाना चाहिए।
आपको बता दें कि इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रख दिया गया है। इसके अलावा फैजाबाद को भी अयोध्या किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ करने समेत 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। लोकभवन में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि इलाहाबाद अब से प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा।
क्या आप सांसद अनिल अग्रवाल द्वारा गाज़ियाबाद का नाम बदलकर महाराज अग्रसेन नगर रखने की मांग से सहमत हैं? यदि नहीं तो आप अपने विचार इस पोस्ट पर कमेंट्स कर बता सकते हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Ha
Yes