गाज़ियाबाद के जागृति विहार में बीयर का ठेका खुलने का विरोध तेज हो रहा है। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने जागृति विहार मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। संजयनगर व्यापार मंडल के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि किसी भी स्थिति में शराब और बीयर की दुकान खुलने नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मंदिर या मस्जिद से महज सौ मीटर की दूरी पर कोई भी शराब या बीयर की दुकान नहीं खुल सकती है। इस आवासीय कॉलोनी में मंदिर और मस्जिद हैं। साथ ही गल्र्स हॉस्टल भी है। ऐसे में अगर यहां शराब का ठेका खुल गया तो माहौल क्या होगा, इसे आसानी से समझा जा सकता है।
विरोध प्रदर्शन में संजयनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गोयल, महामंत्री हरीश शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, प्रवेश गुप्ता, रवि कुमार, रितेश अग्रवाल, राजू भाई, अवनीश त्यागी, विपिन गर्ग, सुनील वर्मा, सविता गर्ग, सुनीता गर्ग, रामगोपाल शर्मा, रेनू गर्ग, रेखा, ललिता, रितु, नीतू समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी शिरकत की।