उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात इंदिरानगर के तकरोली में घर में बने गैस चूल्हे के गोदाम में भीषण आग लग जाने से एक वर्ष की मासूम सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ।
आग लगने की सूचना रात 2 बजकर 40 मिनट पर दमकल विभाग को दी गई। करीब 45 मिनट बाद मौके पर राहत कार्य शुरु हुआ था। आग को काबू करने के लिए घटना स्थल पर 12 दमकल की गाड़ियां पहुंची थी। टीएन सिंह मूलरूप से प्रतापगढ़ के पट्टी का रहने वाला है। जो कि पूरे यूपी में गैस चूल्हा की आपूर्ति का काम करता है। यहां पूरे मकान को गोदाम बना रखा है। बताया जा रहा है कि घर के अंदर छोटे सिलेंडर व रबर के पाइप होने से आग तेजी से फैली और धुंआ भरता चला गया और हादसा हो गया।
दमकल विभाग ने कई जगह से जेसीबी से घर तोड़ कर राहत कार्य शुरु किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में सिर्फ दो पोल लगे हैं जिनसे पूरे इलाके में कनेक्शन दिए गए हैं। इसलिए यहां आए दिन लाइन फॉल्ट होती रहती है। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की गाड़ियों के देर से आने की भी शिकायत की है।