गाज़ियाबाद के राजेंद्रनगर सेक्टर-2 स्थित प्लॉट संख्या 104 में रायल विला बिल्डिंग में शुक्रवार देर रात मीटर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से पार्किंग में खड़ी चार कार और 12 दोपहिया वाहन जल गई। आग की लपटें देख बिल्डिंग में रह रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत से अपनी जान बचाई। लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
राजेंद्रनगर सेक्टर-2 स्थित प्लॉट संख्या 104 में रायल विला के नाम से अपार्टमेंट हैं। इसमें 12 परिवार रहते हैं। शुक्रवार रात को अपाटर्मेंट के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाके के साथ शार्ट सर्किट हुआ। इसके बाद अपार्टमेंट के पार्किंग में लगे बिजली के मीटरों के पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें और धुएं से अफरार-तफरी मच गई। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल की छह गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने से पार्किंग में खड़ी चार कार और 12 दो पहिया वाहन जलकर राख हो गए। हादसे में करीब 80 लाख के माल का नुकसान हुआ है। हादसे के बाद अपाटर्मेंट के निवासी दहशत में हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad