किसानों ने डीएम के सामने रखी मुआवजे की मांग

गाज़ियाबाद। सीबीआई एकेडमी के पीछे की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने डीएम अजय शंकर पांडेय को ज्ञापन सौंपा। डीएम ने जल्द ही किसानों के साथ बैठक कर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।
भाकियू ने कहा कि बीते चार वर्षों से किसान लगातार सीबीआई के पीछे धरना दे रहे हैं। वहीं दस साल से मीरपुर हिन्दू गांव के किसान भी धरना दे रहे हैं। मामले में सुप्रीम कोर्टके आदेश के बावजूद भी जिला प्रशासन अबतक कोई कार्रवाई नहीं कर सका। किसानों ने ज्ञापन में ब्याज सहित गन्ना भुगतान कराने, किसानों के ट्यूबवैल व घरेलू कनेक्शनों पर बढ़ी दरों को वापस लेने,हाईवे निर्माण के दौरान आसपास के गांवों की खराब हुई सड़कों को बनवाने की मांग की है। डीएम ने जल्द ही बैठक कर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर महेन्द्र सिंह, रघुनाथ, राजेन्द्र सिंह, हरेन्द्र नेहरा, विनोद, सतेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र प्रधान, रविन्द्र, चेतन त्यागी, दीपचंद, आदेश, मुकेश, लीलू आदि मौजूद रहे।

Discussion about this post

  • Trending
  • Comments
  • Latest

Recent News

error: Content is protected !!
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?