आर्थिक सुधार पर प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत इरादों के चलते लगातार 5वें कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में मजबूती रही। एनएससी का निफ्टी 1.72% (168.55) की बढ़त के साथ 9,994.70 पर बंद तथा बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 522.01 अंकों की तेजी के साथ 33,825.53 पर बंद हुआ। वहीँ भारतीय रूपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की मजबूती के साथ 75.36 पर बंद हुआ।
मोदी के मजबूत इरादों से निफ्टी और सेंसेक्स ने लगाई छलांग
