हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। रोडवेज ने रक्षाबंधन पर सभी महिलाओं के लिए अपनी बसों में सफर फ्री कर दिया है। आज आधी रात से कल आधी रात तक बहनों के लिए रोडवेज बसें में सफर निशुल्क रहेगा। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक सरकार के आदेश पर सभी श्रेणी की बसों में महिलाओं के लिए सफर फ्री किया गया है। गाजियाबाद रीजन में ही रोडवेज की करीब एक हजार बसें चलती हैं। जिनमें सामान्य दिनों में रोजाना दस हजार से ज्यादा महिलाएं सफर करती हैं।
रोडवेज में आज आधी रात से बहनों के लिए फ्री होगा सफर
