Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें, रेलवे ने रद की लंबी दूरी की 56 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

उत्तर रेलवे ने आज एक बयान में जानकारी दी की लंबी दूरी की 28 जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद कर दिया है। रद की गई ट्रेनों में 8 जोड़ी शताब्दी दो जोड़ी दुरंतो दो जोड़ी राजधानी और एक जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी और रेलवे ने यात्रियों की कमी के कारण लंबी दूरी की 28 जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद कर दिया है। इनमें शताब्दी, राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। उत्तर रेलवे ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। रद की गई ट्रेनों में 8 जोड़ी शताब्दी, दो जोड़ी दुरंतो, दो जोड़ी राजधानी और एक जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

रद की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी स्पेशल शामिल हैं। इन्हें 9 मई से अगले आदेश तक रद किया गया है। इसी तरह नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी स्पेशल 10 मई से और नई दिल्ली-उना जनशताब्दी स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक रद रहेगी।

दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस भी रद

रेलवे ने बताया कि निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो स्पेशल 10 मई से और सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक कैंसल रहेगी। निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी स्पेशल 12 मई से और नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी स्पेशल 11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। दिल्ली-कटरा वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 9 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है। कोरोना काल में रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन बंद है लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

यहां देखें रद ट्रेनों की सूची

02001/02002 हबीबगंज- नई दिल्ली- हबीबगंज शताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

02005 नई दिल्ली- कालका शताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

02006 कालका- नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

02011/02012 नई दिल्ली-कालका-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल रद 9 मई से

02013 नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

02014 अमृतसर- नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

02017/02018 नई दिल्ली- देहरादून- नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

02029/02030 नई दिल्ली- अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन 9 मई से

02039/02040 काठगोदाम-नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

02045/02046 नई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

02055 नई दिल्ली- देहरादून जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

02056 देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

02057 नई दिल्ली- उना हिमाचल जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

02058 उना हिमाचल- नई दिल्ली जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

02263 पुणे- हजरत निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल ट्रेन 11 मई से

02264 हजरत निजामुद्दीन- पुणे दुरंतो स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

02265 दिल्ली सराय रोहिल्ला- जम्मूतवी दुरंतो स्पेशल ट्रेन 9 मई से

02266 जम्मूतवी- दिल्ली सराय रोहिल्ली दुरंतो स्पेशल रद 10 मई से

02401 कोटा- देहरादून स्पेशल रद 10 मई से

02042 देहरादून-कोटा स्पेशल 9 मई से

02433 चेन्नई सेंट्रल- हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल रद 14 मई से

02434 हजरत निजामुद्दीन- चेन्नई सेंट्रल राजधानी स्पेशल रद 12 मई से

02441 बिलासपुर जं.- नई दिल्ली राजधानी स्पेशल रद 13 मई

02442 नई दिल्ली- बिलासपुर जं. राजधानी स्पेशल रद 11 मई से

02445 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल रद 9 मई से

02446 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल रद 10 मई से

02455 दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर जं. स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

02456 बीकानेर जं.-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

02461 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा श्री शक्ति स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

02462 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्री शक्ति स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर सैनिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 11 मई से

04022 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सैनिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 12 मई से

04041 दिल्ली जंक्शन- देहरादून फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

04042 देहरादून-दिल्ली जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

04047/04048 कोटद्वार- दिल्ली जंक्शन सिद्धबली स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

04505/04506 कालका- शिमला- कालका रेल मोटर स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

04515 कालका-शिमला फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

04516 शिमला- कालका फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

04553 दिल्ली जंक्शन- दौलतपुर चौक हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

04554 दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

04605 योग नगरी ऋषिकेश- जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

04606 जम्मूतवी- योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

04609 ऋषिकेश- श्री माता वैष्णव देवी कटरा हेमकुंड स्पेशल ट्रेन रद 10 मई से

04610 श्री माता वैष्णव देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंड स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

04639/04640 साहिबजादा अजीत सिंह (मोहाली)- फिरोजपुर- साहिबजादा अजीत सिंह एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद 9 मई से

22439/22440 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णव देवी कटरा- नई दिल्ली वंदेभारत ट्रेन रद 9 मई से

मध्य रेलवे ने भी रद की 23 पैसेंजर ट्रेन

मध्य रेलवे ने भी 23 पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया है। इनमें नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन को 29 जून तक, सीएसएमटी-कोल्हापुर स्पेशल को 1 जुलाई तक और सीएसएमटी-पुणे स्पेशल को 30 जून तक कैंसल कर दिया गया है। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Discussion about this post

  • Trending
  • Comments
  • Latest

Recent News

error: Content is protected !!
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?