पश्चिम बंगाल: राज्यपाल ने ममता कैबिनेट के 43 मंत्रियों को दिलाई शपथ, मंत्रिमंडल में आठ महिलाएं शामिल

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर

पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल में 43 TMC नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। मंत्रिमंडल में पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी पूर्व आइपीएस हुमायूं कबीर सहित कई नए चेहरे। कोविड-19 के चलते तीन मंत्रियों अमित मित्रा ब्रात्य बसु व रथीन घोष ने वर्चुअल तरीके से मंत्री पद की शपथ ली।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद तीसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी के कैबिनेट के मंत्रियों को सोमवार को शपथ दिलाई। राजभवन के थ्रोन हॉल में ममता बनर्जी की उपस्थिति में सुबह 10:45 बजे राज्यपाल ने कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल में आठ महिलाएं हैं। वहीं, कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते तीन मंत्रियों अमित मित्रा, ब्रात्य बसु व रथीन घोष ने वर्चुअल तरीके से मंत्री पद की शपथ ली। 43 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल में पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे कई पुराने चेहरे को इस बार भी मौका दिया गया है। वहीं मंत्रिमंडल में 18 नए चेहरे भी हैं, जिन्हें पहली बार मौका दिया गया है।

शपथ ग्रहण में 43 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, पूर्व आइपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर सहित कई नए चेहरे हैं, जो पहली बार ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं।पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा इस बार स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़े थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट दर्जे के मंत्री हैं, तो 10 को स्वतंत्र प्रभार और नौ राज्य दर्जा के मंत्री हैं।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवान्न में होगी मंत्रिमंडल की बैठक

शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपराह्न तीन बजे राज्य सचिवालय नवान्न में राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक भी है।इस बैठक में ही सभी मंत्रियों के विभागों का बंटबारा किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग खुद अपने पास रखेंगी, जबकि पुराने मंत्रियों के विभागों में कुछ फेरबदल हो सकते हैं।

पुराने मंत्रियों के विभागों में हो सकती है फेरबदल

ममता बनर्जी के नए मंत्रिमंडल में पुराने मंत्रियों में सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, अमित मित्रा, फिरहाद हकीम, अरुप विश्वास, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, साधन पांडेय, ज्योतिप्रिय मल्लिक, सोमेन महापात्रा, मलय घटक, अरुप विश्वास, उज्जवल विश्वास, अरुप राय, चंद्रनाथ सिन्हा, ब्रात्य बसु, डॉ शशि पांजा, जावेद खान, स्वपन देवनाथ और सिद्दिकुल्ला चौधरी जैसे मंत्रियों को फिर से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। राज्यसभा के पूर्व सदस्य मानस रंजन भुइयां, रथीन घोष, पुलक राय, बंकिम चंद्र हाजरा और बिप्लव मित्रा को नई कैबिनेट में जगह दी गई है।

पूर्व आइपीएस हुमायूं कबीर सहित कई नए मंत्री

आइपीएस बनाम आइपीएस की लड़ाई में भाजपा की उम्मीदवार पूर्व आइपीएस भारती घोष को हराने वाले हुमायूं कबीर को भी मंत्री बनाया गया है। चुनाव से ठीक पहले कबीर ने नौकरी से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा था। इसके अलावा अखिल गिरि, रत्ना दे नाग, संथाली अभिनेत्री बीरवाह हांसदा, ज्योत्सना मांडी, क्रिकेटर मनोज तिवारी, सिउली साहा, बुलचिकी बराईक, दिलीप मंडल, अकरुज्जमान, श्रीकांत महतो और परेश अधिकारी को पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Discussion about this post

  • Trending
  • Comments
  • Latest

Recent News

error: Content is protected !!
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?